Jamshedpur FC U-17 Team s Coach Praises Resilience Despite Final Loss in AIFF Elite Youth League 2024-25 जेएफसी अंडर-17 टीम की कोच ने की सराहना, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur FC U-17 Team s Coach Praises Resilience Despite Final Loss in AIFF Elite Youth League 2024-25

जेएफसी अंडर-17 टीम की कोच ने की सराहना

जमशेदपुर एफसी अंडर-17 टीम के कोच कैजाद अंबापर्दिवाला ने एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग 2024-25 में उपविजेता बनने को क्लब के युवा विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। फाइनल में 1-4 की हार के बावजूद, उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 May 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
जेएफसी अंडर-17 टीम की कोच ने की सराहना

जमशेदपुर एफसी अंडर-17 टीम के हेड कोच कैजाद अंबापर्दिवाला ने एआईएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग 2024-25 में टीम के उपविजेता बनने को क्लब के युवा विकास कार्यक्रम के लिए भविष्य की सफलता की नींव बताया है। फाइनल में पंजाब एफसी के खिलाफ 1-4 की हार के बावजूद उन्होंने टीम की दृढ़ता, जुझारूपन और सीखने की भावना की जमकर सराहना की और इस अभियान को अभूतपूर्व करार दिया। कोच सफर कैजाद ने कहा कि क्वालीफायर से लेकर फाइनल तक लड़कों ने गजब का आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता दिखाई। हमारे लिए यह एक सीखने की प्रक्रिया थी। सफर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन खासकर नॉकआउट मुकाबलों में जिस तरह टीम ने खुद को प्रस्तुत किया, वह शानदार था।

उन्होंने बताया कि क्लब के अंडर-17 इतिहास में पहली बार फाइनल तक पहुंचना खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती और समर्पण को दर्शाता है। कोच कैजाद के अनुसार, क्वार्टर फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ मिली जीत इस अभियान का टर्निंग पॉइंट था। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद टीम ने वापसी की और दूसरे हाफ में दबदबा बनाया। इससे खिलाड़ियों को भरोसा मिला कि वे टूर्नामेंट में किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।