Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTender Issued for Construction of 1 17 km Road in Potka Block Costing Over 1 48 Crore
1.48 करोड़ से डोमजुड़ी बकुल तल चौक से नया ग्राम तक होगा सड़क का निर्माण
पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी बकुल तल चौक से नया ग्राम पीपल पेड़ तक 1.170 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर जारी किया गया है, जिसकी लागत एक करोड़ 48 लाख रुपए से अधिक है। निविदा प्राप्ति की...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 May 2025 11:39 AM

पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी बकुल तल चौक से नया ग्राम पीपल पेड़ तक सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसकी लंबाई 1.170 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर कुल एक करोड़ 48 लाख रुपए से अधिक की लागत आएगी। निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 23 मई जबकि खोलने की तारीख 24 मई को 5 बजे खासमहाल स्थित कार्यालय है। इस सड़क को एकरारनामा की तिथि से एक साल के भीतर पूरा करना है। पहली बार किसी संवेदक के टेंडर नहीं डालने की वजह से दूसरी बार टेंडर निकाला गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।