Summer Camp for Madarsa Children Organized by Aman Welfare Association मदरसों के बच्चों के लिए समर कैंप 25 मई से, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSummer Camp for Madarsa Children Organized by Aman Welfare Association

मदरसों के बच्चों के लिए समर कैंप 25 मई से

अमन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 25 मई से मदरसों के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप मानगो के गांधी मैदान में होगा और इसमें लगभग 10 मदरसों के बच्चे हिस्सा लेंगे। कैंप का मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 16 May 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
मदरसों के बच्चों के लिए समर कैंप 25 मई से

अमन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मदरसों के बच्चों के लिए 25 मई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप मानगो के गांधी मैदान में आयोजित होगा, जिसकी जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अफरोज शकील, मो. ताहिर हुसैन, शाहिद अख्तर और मो. शाहिद ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दी। समर कैंप में शहर के करीब 10 मदरसों के बच्चे हिस्सा लेंगे। यह कैंप पूरी तरह नि:शुल्क होगा और इसका मुख्य उद्देश्य मदरसे के बच्चों को खेलकूद से जोड़ना और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। दस दिवसीय इस कैंप में बच्चों को रोजाना फुटबॉल, क्रिकेट, हैंडबॉल, रनिंग और फिटनेस ट्रेनिंग दी जाएगी।

आयोजकों ने बताया कि समापन के दिन सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन पिछले चार वर्षों से निरंतर किया जा रहा है और इसका उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास में खेलों की भूमिका को सशक्त बनाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।