Jamshedpur Seals Buildings for Map Violations Action Taken Against Shanti Hari Tower and Golmuri Structures गोलमुरी-बिष्टूपुर में जेएनएसी ने पांच भवनों को सील किया, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Seals Buildings for Map Violations Action Taken Against Shanti Hari Tower and Golmuri Structures

गोलमुरी-बिष्टूपुर में जेएनएसी ने पांच भवनों को सील किया

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने नक्शा उल्लंघन के मामले में बिष्टूपुर के शांति हरि टावर और गोलमुरी के तीन भवनों को सील कर दिया। अधिकारियों ने पहले सभी भवन मालिकों को नोटिस दिया था। संतोषजनक जवाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 21 March 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
गोलमुरी-बिष्टूपुर में जेएनएसी ने पांच भवनों को सील किया

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने गुरुवार को नक्शा उल्लंघन करने के मामले में बिष्टूपुर के शांति हरि टावर और गोलमुरी के तीन भवनों को सील कर दिया। उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के आदेश पर उड़नदस्ता टीम ने भवनों को सील करने की कार्रवाई की। पहले सभी भवन मालिकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। गुरुवार को अक्षेस की टीम ने गोलमुरी टुइलाडुंगरी होल्डिंग नंबर 9, 10, 14 और 33 के निर्माणाधीन भवनों को सील किया, जबकि बिष्टूपुर स्थित शांति हरि टावर के बेसमेंट में पार्किंग एरिया में व्यावसायिक गतिविधि पाए जाने के बाद पार्किंग एरिया को सील कर दिया गया।

48 घंटे में जवाब दाखिल करने का निर्देश

सीलिंग के बाद सभी भवन मालिकों को नोटिस देकर 48 घंटे में जवाब दाखिल करने को कहा गया है। इमारतों के मालिकों को अक्षेस कार्यालय में आकर अपना पक्ष रखना है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अक्षेस प्रशासन झारखंड बिल्डिंग बायलॉज 2016 के (झारखंड नगरपालिका एक्ट) के तहत आगे की कार्रवाई करेगा। अभियान जमशेदपुर अक्षेस के टाउन प्लानर और सिटी नेतृत्व में चलाया गया। इससे पहले 12 मार्च को अभियान चलाया गया, जिसके तहत चार भवनों को सील किया गया था। नक्शा उल्लंघन में एक फ्लोर अतिरिक्त निर्माण कराया जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।