ओखा की ट्रेन से लाखों के जेवर चोरी
अहमदाबाद के राकेश हलधर के बैग से दो लाख के जेवर और नगद रुपये चोरी हो गए। यह घटना ओखा-शालीमार एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में हुई। यात्री ने टाटानगर रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दूसरी...

अहमदाबाद निवासी राकेश हलधर के बैग समेत करीब दो लाख के जेवर व नगद रुपये ओखा-शालीमार एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच से चोरी हो गए। यात्री ने टाटानगर रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कराया। इससे रेल पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि कोच पर चढ़ने व उतरने वाले बदमाश की पहचान हो सके। इधर, बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान सिमरिया निवासी मो. समीर की मोबाइल चोरी हो गया। घटना 25 अप्रैल को बिहार के जमुई स्टेशन की है। यात्री ने टाटानगर रेल थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। इससे यात्री के बयान को कार्रवाई के लिए जमुई जीआरपी में भेज दिया गया। बताया जाता है कि चलती ट्रेन का अपराध रोकने के लिए आरपीएफ-जीआरपी के जवान ट्रेन एस्कार्ट करते हैं, लेकिन बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।