Jharkhand Board Exams 2023 Evaluation Process Begins for 10th and 12th Grades मई के तीसरे सप्ताह तक बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी पूरी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJharkhand Board Exams 2023 Evaluation Process Begins for 10th and 12th Grades

मई के तीसरे सप्ताह तक बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी पूरी

झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा और मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक पूरा होने की संभावना है। 10वीं और 12वीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 18 March 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
मई के तीसरे सप्ताह तक बोर्ड के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी पूरी

जैक बोर्ड की मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। उत्तर पुस्तिकाओं को इकट्ठा किया जा रहा है और इसके बाद मार्च के अंतिम सप्ताह से कॉपियों की जांच शुरू होगी। बोर्ड की योजना के अनुसार, मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी होने की संभावना है। यानी, शिक्षकों द्वारा छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन कर उन्हें अंक दिए जाएंगे। इसके बाद, 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम मई में जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, इंटरमीडिएट (12वीं) की आर्ट्स और कामर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जून में जारी होने की संभावना है। बताते चलें कि झारखंड में इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा 3 मार्च तक पूरी हो गई थी, जबकि मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण 8 मार्च तक जारी रही। फिलहाल प्रैक्टिकल की परीक्षा चल रही है। 25 मार्च के बीच सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।