Loyola School Jamshedpur Hosts Safety Week to Promote Road Safety Awareness लोयोला स्कूल ने सुरक्षा सप्ताह मनाया, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLoyola School Jamshedpur Hosts Safety Week to Promote Road Safety Awareness

लोयोला स्कूल ने सुरक्षा सप्ताह मनाया

लोयोला स्कूल, जमशेदपुर में सेफ क्लब ने सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया। इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों के प्रति युवाओं को जागरूक करना था। छात्रों ने स्टैंडअप कॉमेडी के माध्यम से सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 12 April 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
लोयोला स्कूल ने सुरक्षा सप्ताह मनाया

लोयोला स्कूल, जमशेदपुर में सेफ क्लब द्वारा सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के साथ-साथ आपातकालीन तैयारियों के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान प्लस टू के छात्रों द्वारा एक ज्ञानवर्धक सभा आयोजित की गई। उन्होंने हल्के-फुल्के स्टैंडअप कॉमेडी एक्ट के माध्यम से संदेश दिया। बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना, बुनियादी यातायात कानूनों की अनदेखी करना और स्टॉप साइन का पालन न करना जैसे सामान्य सड़क सुरक्षा उल्लंघनों पर प्रकाश डाला। वहीं पोस्टर बनाने और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 6 से 8 और 9 से 12 के चयनित छात्रों को सड़क सुरक्षा के सामान्य विषय के आसपास नए और अभिनव विचार बनाने का अवसर दिया गया। सभी प्रविष्टियों को माता-पिता, कर्मचारियों और यहां तक ​​कि राहगीरों के लिए स्कूल के गेट पर प्रदर्शित किया गया। एक आपातकालीन निकासी अभ्यास भी किया गया, जिससे छात्रों को यह समझने में मदद मिली कि आग या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में निकास और सभा स्थलों की ओर कैसे नेविगेट किया जाए। यह अभ्यास अनुशासित और व्यवस्थित तरीके से किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।