डिमना एमजीएम में आज से कैंसर, हार्ट और न्यूरो की बीमारियों का इलाज
डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार से कैंसर, हार्ट और न्यूरो संबंधी सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरू हो रही है। इससे जमशेदपुर और कोल्हान के मरीजों को राहत मिलेगी, और उन्हें निजी अस्पतालों में नहीं जाना...

डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार से तीन विभागों की सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरू होगी। इससे जमशेदपुर समेत कोल्हान के हजारों मरीजों को सहूलियत होगी। मरीजों को कैंसर, हार्ट समेत किसी तरह की न्यूरो समस्या को लेकर निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। गरीबों को डॉक्टर फीस के मद में भी हजार रुपये तक की बचत होगी। हालांकि हार्ट का ऑपरेशन शुरू होने में समय लग सकता है, क्योंकि कैथलैब पूरी तरह तैयार नहीं है। वहीं, मरीजों को न्यूरो और कैंसर संबंधी जांच के लिए अभी बाहर के जांच केंद्रों के भरोसे रहना होगा। मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 5 अक्तूबर को एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में नए अस्पताल भवन का उद्घाटन किया था। इसके बाद मरीजों की सुविधा में 16 डॉक्टरों के सहारे आठ विभागों (प्रसूति, शिशु, मेडिसिन, हड्डी, चर्म, ईएनटी, सर्जरी व आई) की ओपीडी शुरू हुई थी, लेकिन साकची के अस्पताल से कई विभागों को डिमना शिफ्ट कर दिया गया। अब स्वास्थ्य मुख्यालय के आदेश पर शुक्रवार से कैंसर, हार्ट के साथ न्यूरो सर्जन व फिजिशियन की ओपीडी खुल जाएगी। हालांकि मरीजों को अभी सीटी स्कैन, एमआरआई, बॉयोप्सी व अन्य तरह की जांच एवं दवाओं में पैसे खर्च करने होंगे। जानकार बताते हैं कि विशेषज्ञ डॉक्टर की ओपीडी का दिन राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से तय होगी। वहीं, विशेषज्ञ डॉक्टर को वेतन आयुष्मान फंड से प्राप्त राशि से दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।