Modern Township Development in Jharkhand Affordable Housing for Low and Middle-Income Families अब शहर में ही होगा सपनों का घर, 500 एकड़ में बनेंगे एक लाख आवास, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsModern Township Development in Jharkhand Affordable Housing for Low and Middle-Income Families

अब शहर में ही होगा सपनों का घर, 500 एकड़ में बनेंगे एक लाख आवास

झारखंड में आधुनिक टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई जा रही है, जिसका उद्देश्य निम्न और मध्यम आय वर्ग को किफायती आवास मुहैया कराना है। यह टाउनशिप स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बनाई जाएगी, जिसमें सभी आधुनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 24 April 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
अब शहर में ही होगा सपनों का घर, 500 एकड़ में बनेंगे एक लाख आवास

शहर में आधुनिक टाउनशिप बसाने की तैयारी की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों को किफायती और सुविधाजनक आवास मुहैया कराना है। टाउनशिप को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जहां सभी जरूरी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जमशेदपुर आसपास में 500 एकड़ भूमि की मांग की गई है। पहले चरण में कम से कम 100 एकड़ भूमि पर मास्टर प्लान के अनुसार काम शुरू होगा। योजना के अंतर्गत हर टाउनशिप को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि आसपास के शहरी क्षेत्रों पर जनसंख्या और बुनियादी सुविधाओं का दबाव कम हो। टाउनशिप में चौड़ी सड़कों, हरियाली वाले पार्कों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवनों, स्कूल-कॉलेज, खेल के मैदान और पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही, डिजिटाइज्ड इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त यह टाउनशिप पूरी तरह आधुनिक होंगी। राज्य सरकार का लक्ष्य इन योजनाओं के माध्यम से कम से कम एक लाख नए आवासों का निर्माण करना है। इनमें निम्न, मध्यम और उच्च आय वर्ग के लिए मकान शामिल होंगे। शहर पर बढ़ते दबाव को संतुलित किया जा सकेगा। नई टाउनशिप ही नहीं हाउसिंग सोसाइटियों का भी पुनर्विकास भी किया जाएगा। पुराने मकानों को तोड़कर वहां नए और मजबूत भवन बनाए जाएंगे।

नये टाउनशिप के लिए जगह चिह्नित करने के लिए सभी उपायुक्तों के नाम चिट्ठी भेज दी गई है। बोकारो, धनबाद, रांची, देवघर, हजारीबाग, जमशेदपुर, चाईबासा और लोहरदगा में नये टाउनशिप बसाने पर विचार किया जा रहा है। जमीन चिह्नित होने के बाद स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

-सुदिव्य कुमार, मंत्री, नगर विकास, झारखंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।