Murder Investigation of Kshatriya Karni Sena Leader Vinay Singh Reveals Key Evidence विनय हत्याकांड : चार घंटे में 23 लोगों से हुई थी बातचीत, सभी से पूछताछ, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMurder Investigation of Kshatriya Karni Sena Leader Vinay Singh Reveals Key Evidence

विनय हत्याकांड : चार घंटे में 23 लोगों से हुई थी बातचीत, सभी से पूछताछ

क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या की जांच में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। पुलिस ने उनकी हत्या के समय बरामद पिस्टल की बैलेस्टिक जांच शुरू की है। विनय सिंह ने हत्या से पहले कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 24 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
विनय हत्याकांड :  चार घंटे में 23 लोगों से हुई थी बातचीत, सभी से पूछताछ

क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विनय सिंह के हाथ से बरामद रेगुलर पिस्टल से चली गोली ही उनकी मौत का कारण बनी। हत्या की सुबह विनय सिंह ने चार घंटे के भीतर 23 लोगों से बातचीत की थी। पुलिस ने इन सभी से पूछताछ की है और घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है। पुलिस ने मृतक के कपड़े, जूते, रक्त के नमूने समेत अन्य वस्तुओं को साक्ष्य के रूप में जब्त किया है। ये सभी सामग्री जांच के लिए रांची स्थित फॉरेंसिक लैब भेजी जाएगी, जिसके लिए अदालत से अनुमति मांगी गई है। बरामद पिस्टल की बैलेस्टिक जांच भी की जा रही है ताकि यह प्रमाणित किया जा सके कि गोली चलने के वक्त हथियार की स्थिति क्या थी।

पुलिस ने अबतक चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। ये सभी विनय सिंह के कॉल डिटेल्स के आधार पर चिह्नित किए गए हैं। इनमें से एक व्यक्ति ने हत्या से ठीक पहले अंतिम बार उन्हें कॉल किया था। जांच में यह भी सामने आया है कि विनय सिंह घटना से पहले काफी तनाव में थे और अचानक घर से निकल गए थे। उनके बेटे के खेलने के बाद उन्होंने उससे बातचीत की थी, जो उनके परिवार से अंतिम संवाद था।

इधर, मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने जांच पूरी करने के लिए तीन दिनों की मोहलत मांगी है, जबकि क्षत्रिय समाज ने एक सप्ताह का समय दिया है। पहले दिन बीतने के बाद भी कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आने से असंतोष गहराता जा रहा है। पुलिस का दावा है कि वे लोग इस कांड के करीब तक पहुंच गए हैं और मामले में कुछ प्रमुख सुराग भी हाथ लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।