New parking rules for Jamshedpur city जमशेदपुर शहर के लिए बन रही है नई पार्किंग नियमावली, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNew parking rules for Jamshedpur city

जमशेदपुर शहर के लिए बन रही है नई पार्किंग नियमावली

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति भी शहर में पार्किंग व्यवस्था को आधुनिक और व्यवस्थित बनाने के लिए नियमावली बना रही...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरWed, 4 April 2018 05:38 PM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर शहर के लिए बन रही है नई पार्किंग नियमावली

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति भी शहर में पार्किंग व्यवस्था को आधुनिक और व्यवस्थित बनाने के लिए नियमावली बना रही है।

नई नियमावली के बाद कुछ जगहों पर पार्किंग शुल्क वर्तमान की तुलना में बढ़ जाएंगे, वहीं कहीं-कहीं कम हो जाएंगे। शहर के कुछ इलाके पूरी तरह से नो पार्किंग जोन घोषित हो जाएंगे। कुछ नए इलाके पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किए जाएंगे। नई नियमावली का मुख्य मकसद शहर में आवागमन को सुचारु और अनुशासनपूर्ण बनाना है।

विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पार्किंग स्थलों को रेड जोन, येलो जोन, ब्लू जोन और ग्रीन जोन में बांटा जा रहा है। रेड जोन के अंतर्गत आने वाले इलाकों में पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित होगी और वाहनों को उठा लिया जाएगा। वहीं ग्रीन जोन में पार्किंग को बढ़ावा देने के लिए निकाय आधी पार्किंग शुल्क लेगा। दुकानदारों को बहुत ही कम शुल्क में मासिक पार्किंग पास जारी किए जाएंगे। एक माह के अंतर्गत उक्त नियमावली तैयार होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।