ईमानदारी के साथ करें करियर की शुरुआत : सैमुअल
जमशेदपुर में अरका जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सोनल सैमुअल ने विद्यार्थियों को ईमानदारी और कड़ी मेहनत की सलाह दी। प्रो. एस.एस. रजी ने नर्सिंग...

जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता अरका जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसका विषय था करुणा को प्रकाशित करना: एक मार्गदर्शक प्रकाश के साथ नर्सिंग के भविष्य को गले लगाना।
समारोह की मुख्य अतिथि एसएनएआई झारखंड प्रदेश शाखा की सलाहकार सोनल सैमुअल और विशिष्ट अतिथि टाटा मेन हॉस्पिटल की मैट्रन उषा राम कुमार थीं। सोनल सैमुअल ने विद्यार्थियों को ईमानदारी, अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ अपना कोर्स पूरा करने और नर्सिंग करियर की शुरुआत करने की सलाह दी। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण मरीज देखभाल सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए। विशिष्ट अतिथि उषा राम कुमार ने अस्पताल प्रबंधन और मरीजों की देखभाल में नर्सों की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने नर्सिंग को एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील पेशा बताते हुए छात्राओं को प्रेरित किया।
नर्सिंग एक महान सेवा: डॉ. एस.एस. रजी
विश्वविद्यालय प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. (प्रो.) एस.एस. रजी ने कहा कि नर्सिंग सेवा, मानवता की सेवा का एक अनूठा और अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। उन्होंने नर्सों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की सराहना की और विद्यार्थियों को इस पेशे में श्रेष्ठता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
दीप प्रज्वलन और शपथ ग्रहण समारोह
उप प्राचार्य प्रो. शिल्पा जे. ने दीप प्रज्वलन कर शपथ ग्रहण समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद, सोनल सैमुअल, प्रो. गिनु एनी जोसेफ, उषा राम कुमार और प्रो. शिल्पा जे. ने दीप प्रज्वलित कर 37 प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राओं के ज्ञान और करुणा की रोशनी फैलाई। सोनल सैमुअल ने छात्राओं को नर्सिंग पेशे के प्रति समर्पित रहने और पीड़ित मानवता की सेवा में सतत प्रयासरत रहने की शपथ दिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।