टेक्निकल यूनिवर्सिटी की स्थापना व डिग्री कॉलेज शुरू करने की मांग
पोटका विधायक संजीव सरदार ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर पोटका में तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना और 2025-26 से डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग की। उन्होंने अस्थायी तौर पर पढ़ाई...

पोटका विधायक संजीव सरदार ने गुरुवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुद्विय कुमार सोनू से मुलाकात कर पोटका प्रखंड में टेक्निकल यूनिवर्सिटी की स्थापना और 2025-26 से डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग की। विधायक ने बताया कि पोटका के खड़ियासाई मौजा में डिग्री कॉलेज के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और शिलान्यास भी हो चुका है, लेकिन भवन निर्माण में अभी समय लगेगा। इस वजह से उन्होंने अस्थायी तौर पर पास के विद्यालय या पंचायत भवन में पढ़ाई शुरू करने का सुझाव दिया ताकि छात्रों का भविष्य प्रभावित न हो और एक साल बर्बाद न हो। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुद्विय कुमार सोनू ने विधायक की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगी।
मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य के सभी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा आसानी से उपलब्ध हो, ताकि पोटका जैसे इलाकों को भी शिक्षा के अवसर मिलें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।