पांच मेडिकल कॉलेज में होगी 110 सहायक अध्यापक की बहाली
झारखंड के पांच मेडिकल कॉलेजों में 110 सहायक प्राध्यापक की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में पहले से स्वीकृत आवेदकों को शामिल किया जाएगा। अप्रैल 2023 के साक्षात्कार में भाग नहीं ले सके...

राज्य के पांच मेडिकल कॉलेजों के लिए 110 सहायक प्राध्यापक की बहाली होगी। इससे एमजीएम मेडिकल कॉलेज को भी सहायक प्राध्यापक मिल सकते हैं। मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापकों की बहाली को लेकर प्रक्रिया शुरू है। इसमें पूर्व में दो बार ऑनलाइन मांगे गये आवेदन में स्वीकृत उम्मीदवारों को ही शामिल होने को कहा गया है। दोनों आवेदनों के अस्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची झारखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। आयोग ने 16 अप्रैल ने बुलावा पत्र वेबसाइट से डाउन लोड करने को कहा है। मई के दूसरे सप्ताह में सहायक प्राध्यापक पद के लिए साक्षात्कार होंगे। बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सहायक प्राध्यापक बहाली की योजना बनी है। आयोग की अधिसूचना के अनुसार, साक्षात्कार में ऐसे अभ्यर्थी को भी अवसर मिलेगा, जो अप्रैल 2023 के साक्षात्कार में किसी कारण भाग नहीं ले सके थे। मालूम हो कि, मेडिकल कॉलेजों में प्राध्यापक की कमी का मुद्दा उठते रहा है। झारखंड में कोडरमा, खूंटी व बोकारो में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। ऐसे में छात्रों की संख्या बढ़ने से ज्यादा सहायक प्रबंध प्राध्यापक की जरूरत पड़ेगी।
रेलवे अस्पताल में नियुक्त होंगे चार नए डॉक्टर
चक्रधरपुर मंडल रेलवे अस्पताल में चार नए डॉक्टर एक वर्ष के अनुबंध पर नियुक्ति होंगे। डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में 17 अप्रैल को साक्षात्कार होगा। रेलकर्मियों की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से डॉक्टर नियुक्ति का आदेश हुआ है। इससे टाटानगर रेलवे अस्पताल में भी डॉक्टर की संख्या बढ़ सकती है। जबकि, 17 अप्रैल को चक्रधरपुर मंडल मेंस यूनियन द्वारा टाटानगर रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया जाएगा, ताकि खामियों को दूर किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।