सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ीं तो रविवार को भी होगी क्लास
सरकारी स्कूलों में 22 मई से 4 जून तक गर्मी की छुट्टी होगी। 62 दिन की छुट्टियाँ निर्धारित की गई हैं। विशेष परिस्थितियों में छुट्टियाँ बढ़ाने पर रविवार या अन्य छुट्टी वाले दिन पढ़ाई की भरपाई होगी।...

सरकारी स्कूलों में 22 मई से 4 जून तक गर्मी की छुट्टी निर्धारित है। स्कूलों में छुट्टी को लेकर कैलेंडर जारी किया गया है। पूरे साल में 62 दिन की छुट्टी होगी। इसके अलावा अगर छुट्टी किसी विशेष परिस्थिति में बढ़ाई जाती है तो उन छुट्टियों की भरपाई भी स्कूलों को करनी होगी। कैलेंडर में विशेष परिस्थिति में छुट्टी दिए जाने पर विद्यार्थियों की पढ़ाई की भरपाई रविवार या फिर किसी अन्य छुट्टी दिवस पर किया जाएगा। शिक्षा सचिव की ओर से चिट्ठी जारी करते हुए यह निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय त्योहारों पर स्कूलों में झंडा फहराना और कार्यक्रम अनिवार्य होंगे।
इसके अलावा अगर किसी कारण से अतिरिक्त छुट्टी दी जाती है तो उसकी भरपाई रविवार या अन्य छुट्टी वाले दिन पढ़ाकर की जाएगी। हर साल गर्मी बढ़ने पर उपायुक्त के आदेश पर छुट्टियां बढ़ाई जाती हैं। ऐसे में अगर 22 जून से 4 जून तक गर्मी की छुट्टी निर्धारित की गई है। इसके अलावा भी अगर गर्मी की छुट्टियां बढ़ती है तो स्कूलों को रविवार को या फिर अन्य अवकाश के दिन विद्यार्थियों के पढ़ाई की भरपाई करनी होगी। अवकाश के दिन बच्चों को स्कूल बुलाना शिक्षकों के लिए चुनौती अगर रविवार के दिन या फिर अन्य अवकाश के दिन क्लास चलेगी तो शिक्षकों के लिए छुट्टी के दिन विद्यार्थियों को स्कूल बुलाना चुनौतीपूर्ण होगा। इस दिन मिड डे मील की भी व्यवस्था नहीं होगी। ऐसे में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का कहना है कि रविवार या फिर अन्य अवकाश के दिन विद्यार्थियों को बुलाना चुनौतीपूर्ण होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।