डिजिटल होगा टाटा जूलॉजिकल पार्क, ऑनलाइन मिलेगी जानकारी
टाटा जूलॉजिकल पार्क पूरी तरह से डिजिटल होगा। अप्रैल में पार्क की नई वेबसाइट लॉन्च की जाएगी, जहां लोग ऑनलाइन पशु-पक्षियों को देख सकेंगे और उनसे जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। जू की एक्टिविटी और...

टाटा जूलॉजिकल पार्क पूरी तरह डिजिटल होगा। इसकी तैयारी की जा रही है। जू प्रबंधन की ओर से पार्क की वेबसाइट अप्रैल में लॉन्च की जाएगी। वहीं, जू के पशु-पक्षियों को सैलानी अब ऑनलाइन भी देख सकेंगे। इसपर भी प्रबंधन की ओर से तैयारी की जा रही है। टाटा जू की सारी एक्टिविटी अब लोग ऑनलाइन देख सकेंगे। वेबसाइट पर जू से जुड़ी जानकारियां मौजूद होंगी। लोग पशु-पक्षियों से जुड़ी जानकारियों के साथ गतिविधियों से भी अवगत हो सकेंगे। हालांकि, जू की अपनी एक पहले से वेबसाइट है, लेकिन लंबे समय से निरर्थक और अप्रासंगिक है। पुणे स्थित एजेंसी पिंक लेमोनेड कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड वेबसाइट बना रही है। वेबसाइट के माध्यम से लोग जू से जुड़े सवाल भी पूछ सकेंगे। प्रबंधन की ओर से जवाब दिया जाएगा।
बता दें कि टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क को री-डेवलप किया जा रहा है। सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानक के रूप में यह बदलाव किया जा रहा है। विस्तारीकरण और मास्टर प्लान के तहत पार्क में नए-नए पशु पक्षियों को लाने का काम जारी है। हाल ही में नागपुर से दो बंगाल टाइगर लाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।