Traffic Police s Inhumane Behavior Towards Pregnant Woman During Helmet Check Raises Concerns यातायात पुलिस के अमानवीय व्यवहार की जदयू ने की निंदा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTraffic Police s Inhumane Behavior Towards Pregnant Woman During Helmet Check Raises Concerns

यातायात पुलिस के अमानवीय व्यवहार की जदयू ने की निंदा

जमशेदपुर में जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता आकाश शाह ने हेलमेट चेकिंग के दौरान गर्भवती महिला के साथ यातायात पुलिस के अमानवीय व्यवहार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन को जनता की सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 10 April 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
यातायात पुलिस के अमानवीय व्यवहार की जदयू ने की निंदा

जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) के जिला प्रेस प्रवक्ता आकाश शाह ने हेलमेट चेकिंग के दौरान गर्भवती महिला के साथ यातायात पुलिस द्वारा कथित अमानवीय व्यवहार की घटना पर आपत्ति जताई है। शाह ने कहा कि पुलिस-प्रशासन पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, लेकिन कुछ दिनों से यातायात पुलिस इसके विपरीत काम कर रही है। हेलमेट चेकिंग के नाम पर जनता के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने यातायात डीएसपी के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने सीसीटीवी कैमरा युक्त स्थान पर ही चेकिंग अभियान चलाने की बात कही थी। शाह ने कहा कि यह निर्देश जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लागू होता दिखाई नहीं दे रहा है, जिसके कारण यातायात अधिकारियों और जनता के बीच टकराव थम नहीं रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।