यातायात पुलिस के अमानवीय व्यवहार की जदयू ने की निंदा
जमशेदपुर में जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता आकाश शाह ने हेलमेट चेकिंग के दौरान गर्भवती महिला के साथ यातायात पुलिस के अमानवीय व्यवहार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन को जनता की सुरक्षा...

जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) के जिला प्रेस प्रवक्ता आकाश शाह ने हेलमेट चेकिंग के दौरान गर्भवती महिला के साथ यातायात पुलिस द्वारा कथित अमानवीय व्यवहार की घटना पर आपत्ति जताई है। शाह ने कहा कि पुलिस-प्रशासन पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, लेकिन कुछ दिनों से यातायात पुलिस इसके विपरीत काम कर रही है। हेलमेट चेकिंग के नाम पर जनता के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने यातायात डीएसपी के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने सीसीटीवी कैमरा युक्त स्थान पर ही चेकिंग अभियान चलाने की बात कही थी। शाह ने कहा कि यह निर्देश जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लागू होता दिखाई नहीं दे रहा है, जिसके कारण यातायात अधिकारियों और जनता के बीच टकराव थम नहीं रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।