बीएड और वोकेशनल शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों के वोकेशनल शिक्षकों ने कुलपति को मांगपत्र सौंपा, जिसमें सेवा नवीनीकरण और पिछले 7 महीनों का लंबित वेतन भुगतान मांगा गया। शिक्षकों का संविदा जुलाई 2024 में...

कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में बीएड, बीसीए, बीबीए, एमबीए और बीएससी आईटी जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में कार्यरत वोकेशनल शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शनिवार को विश्वविद्यालय की कुलपति एवं कुलसचिव को एक मांगपत्र सौंपा। इसमें उन्होंने सेवा नवीनीकरण और पिछले सात महीनों से लंबित वेतन भुगतान की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि उनका संविदा जुलाई 2024 में समाप्त हो चुका है, परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अबतक सेवा का नवीनीकरण नहीं किया गया है, जबकि शैक्षणिक सत्र के सभी शिक्षण कार्य निरंतर जारी हैं। साथ ही, विगत छह महीनों से वेतन भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सेवा का नवीनीकरण और लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो वे धरना-प्रदर्शन या कार्य बहिष्कार जैसे कदम उठाने को बाध्य होंगे। मौके पर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से लगभग 35 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। प्रमुख रूप से डॉ. राजू ओझा, डॉ. सुचित्रा बेहेरा, डॉ. मनोज कुमार, फ्लोरेंस बेक, मोबारक करीम हाशमी, डॉ. अर्पित सुमन, डॉ. ईरशाद खान, डॉ. ओनिमा मानकी, शीला समद, प्रीति देवगम, बबीता कुमारी, डॉ. पुष्पा कुमारी, धनंजय कुमार, मुन्ना मुखी, भीम राम, अमित जाना, बीरुपक्ष महतो, संदीप जायसवाल, अमर कुमार, स्वरूप मिश्रा, विवेक कुमार, मदन मिश्रा समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।