कपाली : एकतरफा प्यार में युवती को घर में घुसकर मारा चाकू
कपाली के गौसनगर में एक युवती के घर में घुसकर नदीम नामक युवक ने चाकू से हमला किया। युवती को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी मां ने बताया कि नदीम पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर...

कपाली के गौसनगर में मंगलवार रात एक युवती के घर में घुसकर उसे चाकू से घायल कर दिया गया। युवती को पहले एमजीएम अस्पताल और बाद में टीएमएच में भर्ती किया गया है। उसके शरीर के कई स्थानों पर चोटें आई हैं। मामले में पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी को पिछले कुछ दिनों से नदीम नामक युवक परेशान कर रहा था। परिवार ने इसका विरोध भी किया था। मंगलवार रात करीब 10 बजे नदीम उनके घर में घुसा और चाकू से उसकी बेटी पर हमला कर दिया। चाकू से कई वार करने के बाद वह दीवार कूदकर फरार हो गया। युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। मामले में कपाली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।