जामबाद गांव में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन,कृष्ण लीला सुन श्रद्धालू विभोर ।
फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के शिमलाडांगाल पंचायत के जामबाद गांव में चार दिवसीय 24 प्रहर अंखड हरिनाम संकीर्तन के दूसरे दिन प्रसिद्ध कीर्तानिया ब

जामबाद गांव में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन,कृष्ण लीला सुन श्रद्धालू विभोर । फतेहपुर,प्रतिनिधि।
प्रखंड क्षेत्र के शिमलाडांगाल पंचायत के जामबाद गांव में चार दिवसीय 24 प्रहर अंखड हरिनाम संकीर्तन के दूसरे दिन प्रसिद्ध कीर्तानिया बादल पाल एवं उनके सहयोगी दल ने भगवान श्री कृष्ण के लीला पर आधारित संगीतमय कीर्तन की प्रस्तुति दी। इस दौरान रासलीला के बारे में बताया कि प्रभु से मिलन का नाम ही महारास है। भगवान ने गोपियों के साथ महारास किया। महारास का मतलब परमात्मा और जीवात्मा का मिलन है। महारास में सामान्य रस नहीं था। ब्रज भूमि परमात्मा की प्रेम भूमि है, जहां के कण-कण में कृष्ण है। भगवान कृष्ण-गोपियों के महारास लीला को जो श्रद्धा के साथ सुनता है, उसे भगवान के चरणों में स्थान मिलता है। राधा-कृष्ण तत्वत: एक हैं। भक्ति और ज्ञान एक दूसरे के पूरक होते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सांसारिक जीव को हमेशा सत्कर्म व जीवों के प्रति दया भाव रखना चाहिए। कहा सभी जीवों में भगवान का अंश है। अक्सर लोग बिना कुछ सोचे समझे गलत कार्य कर बैठते है। तथा अच्छे फल प्राप्ति की आशा करते हैं। जो कदापि संभव नही है। कहा कि सुंदर समाज निर्माण के लिए सत्संग व सत्कर्म करना चाहिए। कीर्तनिया गायिकी के द्वारा भजनों की ऐसी धारा बहाई कि श्रद्धालू भक्ति में झूमने लगें। इस अवसर पर कीर्तनिया बादल पाल ने आस-पास गाँव के लोगों को 2 रात्रि तक भक्ति रस में डुबे दिया। मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।