चित्तरंजन के फतेहपुर बाजार रोड में मधुमक्खियों ने किया पिता-पुत्र पर हमला,दोनों घायल
चित्तरंजन के फतेहपुर बाजार में मधुमक्खियों ने एक पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। छात्र दिव्यांश श्रीवास्तव परीक्षा देकर अपने पिता के साथ बाइक से घर लौट रहा था। स्थानीय लोगों ने आग जलाकर मधुमक्खियों को...

चित्तरंजन के फतेहपुर बाजार रोड में मधुमक्खियों ने किया पिता-पुत्र पर हमला,दोनों घायल -छात्र दिव्यांश श्रीवास्तव इंटर की परीक्षा देकर अपने पिता के साथ बाईक से घर लौट रहा था।
-लोगों ने आग जलाकर मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की और घायलों को बोरे से ढंक दिया।
-घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
-चित्तरंजन रेल नगरी में मधुमक्खियों का आतंक।
मिहिजाम,प्रतिनिधि।
चित्तरंजन रेल नगरी में गुरुवार को मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिला। जहां फतेहपुर बाजार के पास बीच सड़क पर मधुमक्खियों के झुंड ने 12वीं की परीक्षा देकर स्कूल से लौट रहे छात्र दिव्यांश श्रीवास्तव और उसके पिता पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। वही मधुमक्खियों के हमले में दोनों पिता-पुत्र बुरी तरह घायल है। घायल पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा कर चित्तरंजन के कस्तूरबा गांधी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। वही घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चितरंजन सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के छात्र दिव्यांश श्रीवास्तव का 12वीं की परीक्षा का केंद्र फतेहपुर बीआरएस स्कूल में था। वही केमिस्ट्री की परीक्षा देकर अपने पिता के साथ बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में फतेहपुर बाजार के पास बीच सड़क पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक के तीव्र दर्द के कारण वे दोनों बाइक से सड़क पर गिर पड़े। अनगिनत मधुमक्खियां उन्हें डंक मारती रही। यह देख स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़े। लोगों ने आग जलाकर मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की और घायलों को बोरे से ढंक दिया। स्थानीय अभिषेक द्विवेदी व अन्य ने कार से गुजर रहे एक शख्स को रोककर दिव्यांश और उसके पिता को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
फोटो मिहिजाम 01: गुरुवार को चित्तरंजन के फतेहपुर बाजार में मधुमक्खियों के हमले के बाद घायल पिता-पुत्र के बचाव में जुटे स्थानीय लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।