पहलगाम घटना के विरोध में शोकसभा का आयोजन
जामताड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने दोषियों को सजा दिलाने...

पहलगाम घटना के विरोध में शोकसभा का आयोजन जामताड़ा प्रतिनिधि। पहलगाम में आतंकवादी द्वारा किए गए हमले में मारे पर्यटनों की आत्मा के शांति के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा चंचला मंदिर चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ता दोषियों को सजा देने तथा मृत आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना किया। इस दौरान आकाश साव ने कहा कि जिस प्रकार से पहलगाम में धर्म पूछ कर पर्यटकों की हत्या की गई है ।यह काफी कायराना हरकत है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन लोगों ने आतंकवादियों के विरोध में नारेबाजी किया। मौके पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री से मांग किया कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। कहा कि आज कुछ खास समुदाय के लोग इस तरह बयान बाजी कर रहे हैं मानो वह आतंकवादियों के चहेते हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।
फोटो जामताड़ा 03 शोक सभा में शामिल अभाविप के लोग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।