आठ कर्मियों को मिला मैन ऑफ द मंथ का अवार्ड
मिहिजाम,प्रतिनिधि। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना को मंगलवार को आठ कर्मियों को दिसंबर माह 2024 के लिए "मैन ऑफ द मंथ" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुर

आठ कर्मियों को मिला मैन ऑफ द मंथ का अवार्ड मिहिजाम,प्रतिनिधि।
चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना को मंगलवार को आठ कर्मियों को दिसंबर माह 2024 के लिए "मैन ऑफ द मंथ" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार इनके असाधारण प्रदर्शन और समर्पित योगदान के लिए इन्हें दिया गया है। मौके पर चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार ने मंगलवार को पुरस्कार प्रदान किया। महाप्रबंधक ने इन सभी प्रतिभावान कर्मचारियों को बधाई दी। विदित हो कि मैन ऑफ द मंथ के अवार्ड से सम्मानित होने वालों में सेवारत ट्रैक्शन मोटर के शॉप 21 एसएसई संतोष कुमार साह, विद्युत विभाग के जेई सौरव मंडल, सीनियर टेक्निशन बिष्णु दुबे, सुब्रत हालदार, सतीश सिंह, मगाराम भंडारी, लेखा विभाग के अविक कुंडू, और जीएसडी विभाग के कुन्दन हाजरा शामिल है।
फोटो मिहिजाम 01: मंगलवार को चिरेका में सम्मानित होते कर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।