पटना-पुरी समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
जामताड़ा,प्रतिनिधि।पूर्व मध्य रेलवे प्राधिकार ने पटना-पुरी के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आसनसोल रेल

पटना-पुरी समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन जामताड़ा,प्रतिनिधि।
पूर्व मध्य रेलवे प्राधिकार ने पटना-पुरी के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि 10.04.2025 से 12.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 03230 पटना-पुरी समर स्पेशल ट्रेन पटना से सुबह 8:45 बजे खुलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दूसरे दिन सुबह 05:00 बजे पुरी पहुंचेगी। उन्होने बताया कि 03229 पुरी-पटना समर स्पेशल 11.04.2025 और 13.06.2025 के बीच (10 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार की दोपहर को 02:55 बजे पुरी से खुलेगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा के अगले दिन पूर्वाहन 10:45 बजे पटना पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।