महावीरी पताका से जामताड़ा हुआ भगवामय
जामताड़ा में रामनवमी का उत्सव पूरे जोश में है। शहर के हर कोने में ताशे की आवाज, मंदिरों में मंत्रोच्चार और जय श्रीराम के नारे गूंज रहे हैं। चौक-चौराहों पर केसरिया झंडे लहराते हुए नजर आ रहे हैं और...

जामताड़ा,प्रतिनिधि। रामनवमी का जुनून अब श्रद्धालुओं सिर चढ़कर बोलने लगा है। ताशे की गड़गड़ाहट, मंदिरों में मंत्रोच्चार और जय श्रीराम के नारे से पूरे शहर का वातावरण गुंजायमान हो उठा है। चौक-चौराहे मुहल्ले केसरिया झंडो से पट गया है। शहर भगवामय हो गया है। शहर के हृदय स्थली बैंक मोड़,स्टेशन रोड,जामताड़ा बाजार व हटिया रोड के चौक पर विशाल भगवा ध्वज लहरा रहा है। पुराना हटिया शिव मंदिर के समीप सड़क किनारे केसरिया और बड़े बड़े महावीरी झंडे लहरा रहे हैं। बाजारों में खरीदारी की भीड़ उमड़ रही है। विशेष कर लाठी, डंडा, तलवार, केसरिया वस्त्रत्त्, झंडा, गमक्षा की बिक्री खुब हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।