मालदा टाउन- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का चित्तरंजन में ठहराव
जामताड़ा,प्रतिनिधि।रेलवे ने मालदा टाउन और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच सभी अनारक्षित कोचों के साथ एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन का चित्त

मालदा टाउन- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का चित्तरंजन में ठहराव जामताड़ा,प्रतिनिधि।
रेलवे ने मालदा टाउन और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच सभी अनारक्षित कोचों के साथ एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन का चित्तरंजन स्टेशन सहित 38 स्टेशनों पर ठहराव निर्धारित किया गया है। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि 03403 मालदा टाउन - एसएमवीटी बेंगलुरु अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर की संध्या 05:30 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी। बताया कि 03404 एसएमवीटी बेंगलुरु - मालदा टाउन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को 07:00 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु से रवाना होगी और तीसरे दिन 08:00 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन और आसनसोल स्टेशनों सहित 38 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।