Special Train Between Malda Town and SMVT Bengaluru with 38 Stops मालदा टाउन- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का चित्तरंजन में ठहराव, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsSpecial Train Between Malda Town and SMVT Bengaluru with 38 Stops

मालदा टाउन- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का चित्तरंजन में ठहराव

जामताड़ा,प्रतिनिधि।रेलवे ने मालदा टाउन और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच सभी अनारक्षित कोचों के साथ एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन का चित्त

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 10 Nov 2024 09:42 PM
share Share
Follow Us on
मालदा टाउन- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का चित्तरंजन में ठहराव

मालदा टाउन- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का चित्तरंजन में ठहराव जामताड़ा,प्रतिनिधि।

रेलवे ने मालदा टाउन और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच सभी अनारक्षित कोचों के साथ एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन का चित्तरंजन स्टेशन सहित 38 स्टेशनों पर ठहराव निर्धारित किया गया है। इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि 03403 मालदा टाउन - एसएमवीटी बेंगलुरु अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर की संध्या 05:30 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी। बताया कि 03404 एसएमवीटी बेंगलुरु - मालदा टाउन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को 07:00 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु से रवाना होगी और तीसरे दिन 08:00 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन और आसनसोल स्टेशनों सहित 38 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।