Talent Selection Trials for Badminton and Taekwondo Held in Jamtara विश्व धरोहर दिवस/अंग्रेजी हुकुमत के विरुद्ध संघर्ष की गौरवमयी गाथा को संजोए है मालंचा पहाड़, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsTalent Selection Trials for Badminton and Taekwondo Held in Jamtara

विश्व धरोहर दिवस/अंग्रेजी हुकुमत के विरुद्ध संघर्ष की गौरवमयी गाथा को संजोए है मालंचा पहाड़

नाला,प्रतिनिधि।प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज मालंचा पहाड़ एतिहासिक वीरगाथा एवं धार्मिक मान्यताओं का बेजोड़ नमुना है। 19 वीं शताब्दी के मध्य में तत्कालीन समय

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 18 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
विश्व धरोहर दिवस/अंग्रेजी हुकुमत के विरुद्ध संघर्ष की गौरवमयी गाथा को संजोए है मालंचा पहाड़

बैडमिंटन एवं ताइक्वांडो खेल का प्रतिभा चयन ट्रायल का हुआ आयोजन जामताड़ा। प्रतिनिधि

खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार रांची के निर्देश पर गुरूवार को जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में थाना क्षेत्रन्तर्गत जीतूडंगाल स्थित इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन एवं ताइक्वांडो खेल का प्रतिभा चयन के लिए ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे डे- बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र ताइक्वांडो एवं खेलो इंडिया प्रशिक्षण केन्द्र बैडमिंटन के लिये प्रतिभागियों का फिटनेस परीक्षण (मोटर एबिलिटी टेस्ट ) एवं स्कील स्पेसिफिक टेस्ट लिया गया। वहीं प्रशिक्षण केन्द्र से 05 किमी के दायरे में रहने वाले लगभग 100 खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया। इस संबंध में बताया कि प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से खेल सामग्री आदि मुहैया कराया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों की सूची जल्द ही जारी कर इस योजना से जोड़ा जाएगा। मौके पर जिला खेल समन्वयक सुशील कुमार, जिला पर्यटन विशेषज्ञ सूरज गुप्ता, बजरंगी प्रियरंजन, बैडमिंटन प्रशिक्षक मो इदरीश, विजय विश्वकर्मा, ज़िला खेल कार्यालय के लिपिक मीना पुजहर, मधुसूदन मंडल एवं विभिन्न प्रतिभागी सहित अन्य मौजूद रहे।

फोटो जामताड़ा 04: ताइक्वांडो एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए ट्रायल देते खिलाड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।