सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं बरियारपुर गांव
नारायणपुर के बरियारपुर गांव के आदिवासी प्रधान टोला के लोग आज भी विकास से दूर हैं। 30 परिवार इस टोला में रहते हैं, जो मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं। बरसात में कीचड़...

नारायणपुर। प्रखंड की झिलुआ पंचायत अंतर्गत बरियारपुर गांव के आदिवासी प्रधान टोला के लोग आज भी विकास से कौंसो दूर है। बता दें कि इस टोला में 30 परिवार के लोग निवास करते हैं। आजादी के वर्षों बाद झारखंड अलग राज्य बनने पर विकास होने की उम्मीद जगी थी। परन्तु ऐसा हुआ नहीं ओर झारखंड अलग राज्य बनने के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी इस गांव में आज भी लोग मुलभुत सुविधाओं से वंचित रह कर उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। बात करें हम इस टोला की तो कीचड़मय रास्ते ओर जल जमाव के बीचोबीच इस टोला के लोग टोला में प्रवेश करते हैं। खास कर यह समस्या बरसात के मौसम में ओर भी गहरा जाता है। जिसके कारण टोला के लोगों को नरकीय स्थिती में जीना पड़ रहा है। यही नहीं इस टोला के लोगों को पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मुलभुत सुविधाओं का लाभ भी ठीक ढंग से नसीब नहीं हो रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस टोला में वर्षो पहले विभाग द्वारा टोला वासियों का प्यास बुझाने के लिए बोरिंग करवा कर 2 चापाकल लगाया गया था। परन्तु इन दिनों एक चापाकल खराब पड़ जाने के कारण टोला वासियों को जुगाड़-फार्मुले से अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। बात करें स्वास्थ्य ओर शिक्षा की तो इसकी भी सुविधा ठीक ढंग से टोला वासियों को नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण इस टोला के लोग आज भी उपेक्षित का शिकार बन कर अपने तारणहार का इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।