विश्व मलेरिया दिवस पर दिलाई स्वच्छता की शपथ
जामताड़ा। प्रतिनिधि विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार एक दिवसीय कार्यशाला सह शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की

विश्व मलेरिया दिवस पर दिलाई स्वच्छता की शपथ जामताड़ा। प्रतिनिधि
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार एक दिवसीय कार्यशाला सह शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन ने किया। डीआरसीएचओ डॉ डीसी मुंशी डॉ निलेश कुमार ने उपस्थित सीएचओ एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। साथ हीं मलेरिया से बचाव एवं इसके उपचार के संदर्भ में सीएचओ को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ मुंशी ने सभी को मलेरिया मुक्त जामताड़ा बनाने को लेकर शपथ दिलाया। मौके पर सुरेश कामथ, रत्नेश शर्मा, राहुल राय, रणधीर शर्मा, आशीष खालको सहित सभी प्रखंडों से आए सीएचओ उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।