हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में एनुअल एक्यूपेशनल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मनोज कुमार ठाकुर और संजय कुमार सिन्हा ने किया। ठाकुर ने स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया और सभी...

जयनगर। कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में गुरुवार को एनुअल एक्यूपेशनल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। उद्घाटन केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, सीनियर जीएम संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान केटीपीएस के सीजीएम सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही मनुष्य का सबसे बड़ा धन है और यह तभी संभव है जब मनुष्य स्वच्छता के प्रति गंभीर होगा। उन्होंने कहा कि डीवीसी कर्मियों, सीआईएसएफ के जवानों समेत अन्य कर्मियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होना होगा और कम से कम वर्ष में एक बार निश्चित तौर पर पूरे शरीर का चेकअप करवाएं। मौके पर डॉ एम मिश्रा, डॉ परमवीर कुमार, एपी लाल, टी धारा, आरके दास, रंजीत कुमार, कौशिक राय, भोला बर्मन, श्रीकांत सामंता सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।