शिविर में किया रक्तदान
सतगावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत बर्णवाल ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया और लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से...

सतगावां। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शुभारंभ रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत बर्णवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशीष चौधरी, थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष श्री बर्णवाल ने कहा कि आज सभी व्यक्तियों को छह माह पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से हार्ट ब्लॉक की बीमारी दूर होती है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि रक्तदान महादान है, इसे करने से कई लोगों की जान बचाया जा सकता है। रक्तदान शिवम कुमार, विपुल कुमार, विकास कुमार, विक्की कुमार, एएनएम रमिता कुमारी आदि ने किया। मौके पर डॉ आशीष कुमार यादव,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मनोज राम,विनय कुमार, विपुल कुमार, श्यामकांत कुमार, श्रीकांत कुमार, शिवम कुमार, पंकज कुमार ,मंटू कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।