झमाझम बारिश से गरमी से राहत, आंधी में गिरे कई पोल के तार, घंटों बिजली बाधित
गुरुवार को झुमरी तिलैया में हुई तेज बारिश ने लोगों को राहत दी, लेकिन कई स्थानों पर भारी नुकसान भी हुआ। महतोअहरा में बिजली पोल गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। विशुनपुर और परसाबाद में भी विद्युत...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। गरमी के बीच गुरुवार को शहर में हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली है। ठंड हवा चलने से पूरी तरह मौसम बदल गया है। वहीं बारिश के साथ चली तेज हवा में कई जगह भारी नुकसान हुआ है। महतोअहरा के पास करीब सात से आठ बिजली पोल गिर जाने से बिजलीआपूर्ति बाधित हो गई है। इसके अलावे विशुनपुर में डीवीसी के 33 हजार वोल्ट का तार 11 हजार वोल्ट पर गिर जाने के कारण भी विद्युतापूर्ति ठप पडी है। वहीं परसाबाद में भी 33 हजार केबल में फॉल्ट के कारण बिजली बाधित है। झुमरी तिलैया बिजली विभाग के एसडीओ गजेंद्र टोप्पो ने बताया कि विभाग द्वारा युद्धस्तर पर बिजली बहाल को लेकर कार्य किया जा रहा है। शहर क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली बहाल हो गई, अन्य जगहों पर ठीक करने का प्रयास जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।