TLM Fair Organized at Grizzly College Celebrating Educational Creativity ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में टीएलएम मेला का आयोजन, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTLM Fair Organized at Grizzly College Celebrating Educational Creativity

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में टीएलएम मेला का आयोजन

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में टीएलएम मेला आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। प्रशिक्षुओं ने शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 10 May 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में टीएलएम मेला का आयोजन

झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शनिवार को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में टीएलएम मेला का आयोजन हुआ। प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। मेला में जिले में संचालित विभिन्न सरकारी,निजी स्कूल क्रमश: गांधी उच्च विद्यालय, झुमरी तिलैया, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय, झुमरी तिलैया,ग्रिजली पब्लिक स्कूल गुमो, उत्क्रमित राजकीय उच्च विद्यालय उरवां,झारखंड कस्तूरबा आवासीय बालिका उच्च विद्यालय चंदवारा में अध्ययनरत लगभग 300 छात्र और छात्राएं शामिल हुए। बीएड सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने विभिन्न विषयों पर विविध रचनात्मक,कलात्मक शिक्षण अधिगम सामग्री जैसे चार्ट पेपर, मॉडल आदि व्यवस्थित प्रदर्शित किया।

विभिन्न स्कूल से मेला में आए छात्र- छात्राओं,शिक्षकों ने भरपूर आनंद उठाया। स्कूल के विद्यार्थीयों को ऊर्जावान बनाने कॉलेज के शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा ने प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया। इसमें सभी विजेताओं को कॉलेज की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी,प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने पुरस्कृत किया। जबकि स्कूल शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उप निदेशिका डॉ संजीता ने टीएलएम मेला आयोजित करने के उद्देश्य को बताया। साथ ही शिक्षण को प्रभावशाली बनाने टीएलएम के उपयोग पर चर्चा की l कार्यक्रम में प्रशिक्षु,सहायक प्राध्यापक डॉ रविकांत तिवारी, डॉ पंकज पांडेय, डॉ पूजा,मनीष कुमार सिन्हा, डॉ पवन कुमार, स्वर्ण सिंह, वीरेंद्र यादव, गौतम कुमार, डीएलएड विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, डीएलएड समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा, अनिल दास,सीताराम यादव आदि उपस्थित थे। संचालन शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक संजीत कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।