कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का बच्ची ने किया प्रयास
बालूमाथ के डाढ़ा ग्राम में 14 वर्षीय सीमंती कुमारी ने अपने भाई के साथ झगड़े के बाद जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। भाई द्वारा मारपीट के कारण गुस्से में आकर उसने कीटनाशक पी लिया। परिजनों ने उसे...

बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम स्थित कटईटोला में रविवार को सीमंती कुमारी 14 वर्ष पिता लालदेव उरांव ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार लालदेव उरांव की 14 वर्षीय पुत्री सीमंती कुमारी का अपने भाई के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था ।जिसके बाद भाई ने उसके साथ मारपीट किया । जिससे गुस्सा होकर सिमती ने घर में रखा हुआ कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया ।घटना के बाद परिजनों के द्वारा बच्ची को इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।