राजा मेदिनीराय के वंशजों का कुटमू में लगेगा जमावड़ा
12 अप्रैल को कुटमू चौक में राजा मेदिनीराय की 392 वीं जयंती मनाने के लिए तैयारियाँ चल रही हैं। पलामू किला जतरा समिति के सचिव गणेश्वर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, यूपी,...

बेतला, प्रतिनिधि। आगामी 12 अप्रैल को क्षेत्र के प्रसिद्ध कुटमू चौक में राजा मेदिनीराय के वंशजों का जमावड़ा लगेगा। इसकी जानकारी देते पलामू किला जतरा समिति के सचिव गणेश्वर सिंह ने कहा कि चैत्र पूर्णिमा पर 12 अप्रैल को कुटमू में चेरोवंश के सबसे लोकप्रिय राजा मेदिनीराय की 392 वीं जयंती मनाने की तैयारी जोरों पर की जा रही है। उक्त जयंती समारोह में बंगाल,बिहार,छत्तीसगढ़,उप्र,मप्र,उड़ीसा, आसाम आदि राज्यों से राजा मेदिनीराय के वंशजों को अधिक संख्या में आने की संभावना है। आयोजन समिति की ओर से सभी राज्यों के अतिथियों को आमंत्रण पत्र दे दिया गया है। जिससे देश के विभिन्न हिस्सों में बसे राजा मेदिनीराय के वंशजों को आने की पूरी उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।