Daylight Jewelry Heist in Latehar Thief Steals Jewelry Worth Lakhs चोर सोना-चांदी का बैग ले उड़ा गया चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDaylight Jewelry Heist in Latehar Thief Steals Jewelry Worth Lakhs

चोर सोना-चांदी का बैग ले उड़ा गया चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

लातेहार के थाना चौक में एक ज्‍वेलरी दुकान में दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई। चोर ने दुकान के बाहर खड़े युवक के इशारे पर दुकान में प्रवेश किया और तीन से साढ़े तीन लाख रुपये के जेवर तथा एक लैपटॉप चुरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 10 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
चोर सोना-चांदी का बैग ले उड़ा गया चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के थाना चौक में दिनदहाड़े एक ज्‍वेलरी दुकान में एक चोर ने हाथ साफ कर दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार थाना चौक इलाके में आद‍ि शक्ति लक्ष्‍मी ज्‍वैलर्स नामक प्रतिष्‍ठान के प्रो़ कन्‍हाई कुमार सोनी बुधवार दोपहर तकरीबन 12 बजे अपनी दुकान खोल कर दुकान के सामानों को बाहर सजा रहे थे। कन्‍हाई ने बताया कि इस दौरान एक युवक दुकान के बाहर खड़ा उसकी सब गतिविधियों को देख रहा था। इसके बाद वह किसी को इशारा किया। इशारा करने के बाद एक युवक उसके पास आया और उसे अपनी बातों में उलझा दिया। उसे बातों में उलझा देख कर वह युवक दुकान में घुस गया और दुकान में रखा एक बैग लेकर भाग गया। कन्‍हाई ने बताया कि बैग में तकरीबन तीन- साढ़े तीन लाख रूपये के जेवर और एक लैपटॉप था। यह घटना यहां चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।