हाथी से हमले में मरे महिला के परिजनों ने तीन घंटे किया सड़क जाम
बालूमाथ में महुआ चुनने के दौरान हाथी के हमले में सुनीता देवी की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। उन्होंने जंगली हाथियों को दूर भगाने, स्ट्रीट लाइट लगाने और...

बालूमाथ,प्रतिनिधि। महुआ चुनने के दौरान बीते दिन हाथी के हमले में मारंगलोर्इया गांव निवासी सुनीता देवी की मौत के बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर जाम कर दिया गया। परिजन इस दौरान जंगली हाथियों को गांव से दूर भगाने ,गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने और वन कर्मी का टीम को गांव में उपस्थित रहने आदि की मांग कर रहे हैं। इस दौरान परिजनों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इधर शनिवार की देर रात मूरपा मारंगलोर्इया सड़क जाम की सूचना पुलिस और वन विभाग को दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूवा,थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार और वन विभाग की टीम जाम स्थल पहुंची और ग्रामीणों से वार्ता कर पीड़ित परिवार के बैंक खाता में 40 हजार रुपए दिया और नियमसंगत जल्द से जल्द मुआवजा एवं गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने सहित गांव में हाथी मौजूद रहने पर वन कर्मी का टीम गांव में उपस्थित रहने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों द्वारा तीन घंटे बाद जाम को हटा लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।