आठवीं बोर्ड के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को दी गई विदाई
आदर्श मध्य विद्यालय के आठवीं बोर्ड के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को समारोह आयोजित कर सोमवार को विदाई दी गई। विदाई समारोह में उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्या

बारियातू। बारियातू के आदर्श मध्य विद्यालय के आठवीं बोर्ड के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सोमवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। विदाई समारोह में उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनिता देवी ने कहा कि आप सभी उच्च शिक्षा मन लगाकर ग्रहण करें। एसएमसी अध्यक्ष राजन कुमार ने कहा कि आगे की पढ़ाई में कोई दिक्कत हो तो आप सभी को मदद करेंगे। इस दौरान विद्यालय परिवार ने सभी छात्राओं को कवर फाईल, कॉपी और कलम देकर सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्वेता कुमारी, शिक्षक संजीव कुमार, महेन्द्र प्रजापति, राजेश्वर सिंह, सोनम श्वेता तिर्की, मधु कुजूर, आदित्य कुमार गंझू, अजय कुमार, सुषमा कुमारी, रिया कुमारी आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।