साईं नर्सिंग होम में हुआ चिकित्सा शिविर का आयोजन
चंदवा में बुधवार को साईं नर्सिंग होम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ ए चंद्रा द्वारा 27 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में थायराइड, शुगर और बीपी सहित अन्य रोगों...

चंदवा,प्रतिनिधि। साईं नर्सिंग होम परिसर में बुधवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में रांची के प्रसिद्ध मधुमेह (शुगर) रोग विशेषज्ञ सह फिजिशियन डॉ ए चंद्रा के द्वारा कुल 27 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। नर्सिंग होम के संचालक रोहित कुमार ने बताया कि शिविर में थायराइड,शुगर व बीपी समेत अन्य मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। हर माह के दूसरे व चौथे बुधवार को उक्त चिकित्सक यहां सेवा देंगे। मेदिनीनगर व रांची के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषि राज भी प्रत्येक बुधवार को उपलब्ध रहेंगे। जिससे चंदवा समेत आसपास में लोगों को सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।