महुआडांड़ और गारू प्रखंड के पारा शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय
ममहुआडांड़ और गारू प्रखंड के 100 से अधिक पारा शिक्षकों की होली इस बार फीकी रह गई। झारखंड के अन्य सभी प्रखंडों के पारा शिक्षकों को मानदेय मिल गया, लेकि

महुआडांड़,प्रतिनिधि। महुआडांड़ और गारू प्रखंड के 100 से अधिक पारा शिक्षकों की होली इस बार फीकी रह गई। झारखंड के अन्य सभी प्रखंडों के पारा शिक्षकों को मानदेय मिल गया, लेकिन इन दोनों प्रखंडों के शिक्षकों को अब तक भुगतान नहीं हुआ। बीईईओ और लेखापाल की लापरवाही को इसकी वजह बताया जा रहा है। पारा शिक्षकों ने राज्य सरकार से मांग की है कि बीईईओ और लेखापाल से स्पष्टीकरण मांगा जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिक्षकों ने कहा कि कम मानदेय पर काम करने के बावजूद उनकी मेहनत का समय पर भुगतान न होना अन्याय है। प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद ने बताया कि अन्य प्रखंडों में शिक्षकों को समय पर मानदेय मिल गया, लेकिन दो प्रखंडों के शिक्षकों के साथ भेदभाव किया गया है। पारा शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। मौके पर जिला अध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद और दोनों प्रखंडों के सभी पारा शिक्षकों ने मिलकर संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करे और उनका मानदेय जल्द से जल्द खाते में हस्तांतरित करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।