PLFI Militant Group Resurfaces in Chandwa Threatens Brick Kiln and Crusher Owners उग्रवादियों के निशाने पर हैं ईंट व्यवसायी, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPLFI Militant Group Resurfaces in Chandwa Threatens Brick Kiln and Crusher Owners

उग्रवादियों के निशाने पर हैं ईंट व्यवसायी

चंदवा में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन ने ईंट भठे और क्रेशर में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। सूर्या कुजूर उर्फ तूफान जी के नाम से एक पर्चा मिला है, जिसमें संगठन से बिना वार्ता के काम न करने की धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 6 April 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
उग्रवादियों के निशाने पर हैं ईंट व्यवसायी

चंदवा, प्रतिनिधि। एक लंबे अरसे बाद जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन ने ईंट भठे और क्रेशर में गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज की है। सूर्या कुजूर उर्फ़ तूफ़ान जी के नाम का एक हस्तलिखित पर्चा भी दिया है, जिसमें संगठन से बिना वार्ता किये काम नहीं करने की धमकी दी गई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि इस इलाके में पीएलएफआई संगठन का वर्चस्व नहीं के बराबर है। पहली बार पीएलएफआई संगठन के द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई की गई है। इलाके में पीएलएफआई संगठन की धमक से बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ईंट भठे व्यवसाई रहते हैं उग्रवादियों के सॉफ्ट टारगेट

बीते कुछ वर्षो से ईंट भठे व क्रेशर व्यवसाई उग्रवादियों के सॉफ्ट टारगेट रहते हैं। आये दिन इनसे मारपीट, लेवी, गोलीबारी की घटना आम हो चुकी है। सूत्रों की माने तो जिले में कमोबेश 150 से ज्यादा ईंट भठे हैं, जिनमे अधिकांश अवैध तरीके से संचालित हैं।

ईंट भट्ठा में आतंक फैलाने में गई थी जेएसजेएमएम सुप्रीमो किशोर नायक की जान

बीते 27 जनवरी को ही चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरक के ईंट भट्ठा में उग्रवादी संगठन जेएसजेएमएम के सुप्रीमो किशोर नायक उर्फ अभय जी अपने साथियों के साथ आतंक फैलाने पहुंचे थे। इस दौरान उग्रवादियों ने भठ्ठा में मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की थी जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने घेरकर अभय जी व उसके साथियों की जमकर पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया था। जहां इलाज के दौरान किशोर नायक उर्फ अभय जी की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को जेल भेजा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।