रेलवे केबलिंग का काम कर रहे दो मजदूर गिरकर घायल,रेफर
बालूमाथ में रेलवे केबलिंग के काम के दौरान दो मजदूर गिरकर घायल हो गए। घायल मजदूरों में राजेश कुमार यादव और राम लक्ष्मण बैगा शामिल हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के...

बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ टोरी रेलवे लाइन स्थित वीरा टोली रेलवे साइडिंग के समीप गुरुवार की देर शाम रेलवे केबलिंग का कार्य कर रहे दो मजदूर गिरकर घायल हो गए। घायलों में राजेश कुमार यादव जिला कोडरमा एवं राम लक्ष्मण बैगा पिता गोरेलाल सोनभद्र उत्तर प्रदेश शामिल हैं। घटना के बाद केबलिंग का कार्य कर रहे अन्य मजदूरों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनकों लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने घायल दोनों मजदूर को प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। इस घटना में घायल राजेश कुमार यादव को कमर में आंतरिक चोट आई है। जबकि राम लक्ष्मण बैगा का एक हाथ टूट गया है और शरीर के कई जगहों पर चोट लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।