Body of Missing 22-Year-Old Nikhat Parveen Found in Well Murder Suspected in Lohardaga चार दिनों बाद लापता युवती का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsBody of Missing 22-Year-Old Nikhat Parveen Found in Well Murder Suspected in Lohardaga

चार दिनों बाद लापता युवती का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका

लोहरदगा से न्यूज मैटर फाइल संख्या तीन--17 मई चार दिनों बाद लापता युवती का

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 17 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
चार दिनों बाद लापता युवती का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका

भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखंड बस्ती के कुंबाटोली निवासी सलीम अंसारी की 22 वर्षीय लापता बेटी निकहत परवीन का शव शुक्रवार को एक कुएं से बरामद किया गया। आशंका है कि हत्या कर शव को किसी ने कुएं में डाल दिया। 13 मई को शाम आठ बजे से वह गायब थी। इसकी सूचना थाने में भी दी गई थी। आज सुबह उसके शव को उसके घर के ही कुएं में तैरते देख लोगों के होश उड़ गये। सूचना मिलने पर भंडरा पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकला। दुपट्टा में पत्थर बांध कर शव को कुएं में फेंका गया था।

इससे साफ जाहिर होता है कि उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां के निर्देश पर जांच के लिए फारेंसिक टीम फारेंसिक टीम भी बुलाई गई। टीम द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से स्तब्ध स्थानीय लोगों ने जांच कर दोषी व्यक्तियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की है। बताया जाता है कि 13 मई की रात में निकहत परवीन एवं पड़ोस में रहने वाला युवक शकील अंसारी को आपस में बात करते हुए देखा गया था। इसके बाद घर वालों ने निकहत को अपने घर में ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया था। इस घटना के बाद निकहत के परिजनों ने थाना में उसके लापता होने का मामला दर्ज कराते हुए उसे खोजने की गुहार लगाई थी। इस सम्बन्ध मे भंडरा पुलिस के पप्पू कुमार गुप्ता ने बताया कि भंडरा पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। शव को दुपट्टा में पत्थर बांधकर कुआं में डाला गया था। शव निकाले जाने के बाद आठ घंटे बाद फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक टीम के पास वाहन की सुविधा नहीं थी। फॉरेंसिक टीम को लाने के लिए भंडरा से वाहन भेजा गया तब फॉरेंसिक टीम भंडरा पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।