पेंशनर समाज ने मांग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया
लोहरदगा से न्यूज़ मैटर फ़ाइल संख्या--चार--27 अप्रैल पेंशनर समाज ने मांग दिवस कार्यक्रम

लोहरदगा, संवाददाता। पेंशनर समाज लोहरदगा ने समाहरणालय के समक्ष मांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान महासचिव सह राष्ट्रीय सचिव महेश कुमार सिंह ने कहा कि 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के पुराने पेंशन के बारे में आज तक कुछ भी निर्णय सरकार नहीं ले पायी है, जो सरासर अन्याय एवं संविधान के विरूद्ध है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को उपायुक्त लोहरदगा के माध्यम से ज्ञापन देकर एक जनवरी 2026 के पूर्व के पेंशनरों का भी पेंशन जारी रखने की मांग की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशीला तिग्गा ने की। मौके पर मोहन मिंज, सुर्यमुखी कुजूर, सुकरी उराईन, देवमनी कुमारी, बीसनी उरांव, निर्मला देवी, वरदानी वेक, फातिमा तिर्की, सहदेव भगत, अविनाश कच्छप, सांजो टाना भगत, आशामनी लकड़ा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।