Wellness Prosperity Center Inaugurated in Lohardaga to Combat Health Issues कैरो में वेलनेस समृद्धि सेंटर की हुई शुरूआत, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsWellness Prosperity Center Inaugurated in Lohardaga to Combat Health Issues

कैरो में वेलनेस समृद्धि सेंटर की हुई शुरूआत

लोहरदगा के उतका में वेलनेस समृद्धि सेंटर का उद्घाटन किया गया। एआई पशु चिकित्सक रामप्रसाद यादव और डायनेमिक लीडर राहुल कुमार ने मिलकर इसकी शुरूआत की। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद और प्रदूषण के कारण लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 10 April 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
कैरो में वेलनेस समृद्धि सेंटर की हुई शुरूआत

कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखंड के उतका में बुधवार को वेलनेस समृद्धि सेंटर का उद्घाटन किया गया। एआई पशु चिकित्सक सह समाजसेवी रामप्रसाद यादव व डायनेमिक लीडर राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से इसकी शुरूआत की। इस अवसर पर राहुल कुमार ने कहा कि आज के समय में जहां एक तरफ रासायनिक खाद के प्रयोग व प्रदूषित वातावरण के कारण लोग बीपी, सुगर, कैंसर, हार्ट, बवासीर, अस्थमा सहित कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, ऐसे में लाखों खर्च के बाद भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में वेलनेस समृद्धि के आयुर्वेदिक रूप से तैयार दवा और फूड सप्लीमेंट का प्रयोग कर लोग स्वस्थ रह सकेंगे। इस मौके पर डायनेमिक लीडर राहुल कुमार, संचालक शम्भू तिवारी, रामप्रसाद यादव, आदित्य यादव, बलराम केवट, किरण देवी, मुन्ना राम, सुषमा संतोषी खाखा, एलिस लकड़ा सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।