सुपरवाइजर को गोली मार दी, मशीनों को लगा दी आग; लातेहार में माओवादियों का आतंक
झारखंड के लातेहार में माओवादियों का आतंक सामने आया है। यहां एक सड़क बनाने वाले सुपरवाइजर की गोली मारक हत्या कर दी गई। इस दौरान कई मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया।
Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 1 May 2025 12:13 PM

झारखंड के लातेहार में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक ठेकेदार के सुपरवाइजर की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान सड़क बनाने के काम आने वाली कई मशीनोंको भी आग के हवाले कर दिया गया। मृतक की पहचान कर ली गई है। मृतक का नाम अय्यूब खान था, जो एक सड़क बनाने वाले ठेकेदार के साथ सुपरवाइजर था।
मामला लातेहार जिले का है। यहां के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, ऐसा लग रहा है इस घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची हैं। एसपी कुमार गौरव का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अयूब खान के रूप में हुई है, जो इलाके में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार का सुपरवाइजर था।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।