जमशेदपुर में छिपी है मुख्तार अंसारी की पत्नी? अनुज के एनकाउंटर के बाद तेज हुई तलाश
- यूपी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी की तलाश में जुट गई है। दोनों टीम को उसके जमशेदपुर में ही छिपने की आशंका है।

यूपी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी की तलाश में जुट गई है। दोनों टीम को उसके जमशेदपुर में ही छिपने की आशंका है। अफशां पति की जेल में मौत के बाद से समर्थकों के साथ कई महीनों से फरार है। यूपी की एसटीएफ ने शनिवार रात 11.45 बजे गोविंदपुर के भूमिहार मेंसन में मुठभेड़ के बाद अनुज को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में डीएसपी डीके शाही को भी गोली लगी थी।
यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर के बाद पुलिस की जांच में तेजी आ गई है। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद दस्तावेजों और अनुज के पास से मिले दो मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस अनुज के संपर्कों की गहन जांच कर रही है। दरअसल,पुलिस की जांच में जमशेदपुर के साथ उत्तरप्रदेश के कई लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं। इनके अलावा अनुज के चालक राहुल सिंह राजपूत से पूछताछ में भी कई अहम सुराग मिले हैं। मुठभेड के बाद पुलिस ने राहुल को मौके से गिरफ्तार किया था। राहुल के माध्यम से भी वह लोगों से मिलता है।
इस मामले में दो लोग हिरासत में,पूछताछ जारी
पुलिस ने राहुल के अलावा एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। राहुल ने पुलिस को बताया कि अनुज बीते छह माह से यहां रह रहा था और मानगो निवासी शशि शेखर ने उसे रहने के लिए घर उपलब्ध कराया था। हालांकि,शशि खुद अनुज से कभी-कभार ही मिलने जाता था। मुठभेड़ के बाद से वह फरार है। राहुल से हुई पूछताछ में कई अन्य नामों का भी खुलासा हुआ है,जो अनुज को संरक्षण दे रहे थे।
सीसीटीवी डीवीआर से मिले अहम सुराग
पुलिस को घटनास्थल से एक डीवीआर भी मिला है, जिसमें कई संदिग्ध चेहरों की पहचान की जा रही है। फॉरेंसिक टीम डीवीआर की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अनुज से मिलने कौन-कौन आता था। इसके अलावा, पुलिस अनुज के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट्स को खंगालने में जुटी है। साइबर सेल की मदद से अनुज के संपर्कों की पूरी सूची तैयार की जा रही है।