यज्ञ के दूसरे दिन योग, देव पूजन, युग संगीत व प्रवचन
पाकुड़। प्रतिनिधियज्ञ के दूसरे दिन योग, देव पूजन, युग संगीत व प्रवचन यज्ञ के दूसरे दिन योग, देव पूजन, युग संगीत व प्रवचन यज्ञ के दूसरे दिन योग, देव

गायत्री परिवार द्वारा आयोजित चार दिवसीय 51 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ सह संस्कार महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत प्रज्ञा योग प्रणायाम से हुई। तत्पश्चात प्रातः 08 बजे से देव पूजन, गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न प्रकार के संस्कार शांतिकुञ्ज हरिद्वार से पधारे ऋषिसत्ता के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कराया गया। सांयकाल में प्रतिनिधिमंडल द्वारा युग संगीत गायन, प्रवचन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर शांतिकुञ्ज हरिद्वार से आए प्रतिनिधिमंडल के टोली नायक श्रीनिवास तिवारी, सहायक दुर्गा प्रसाद हरिचंदन, युग गायक गुणसागर राणा, युग गदक दिलीप भृगु, सारथी अरविंद गिरि, साहेबगंज से उपजोन समन्वयक श्याम नन्दन सिंह, पाकुड से जिला समन्वयक पंकज वर्मा, अम्लान कुमार मिश्रा, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।