लैम्प्स के 30 कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
महेशपुर। एसंकृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शनिवार को सहकारिता विभाग की ओर से एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सह कार्

महेशपुर। एसं कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शनिवार को सहकारिता विभाग की ओर से एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिला सहकारिता पदाधिकारी इंद्रजीत खालको, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. संजय कुमार, डॉ. विनोद कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी डॉ. नौरिक रविदास मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सभी लैम्प्स के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान सभी को केंद्र संपोषित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथी ही सभी को बीबीएचएल का सदस्य बनने, एमओएचएल का सदस्य बनने, एमईसीएल का सदस्य बनने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथी ही बताया गया कि कृषि विज्ञान केंद्र में लैम्प्स के 30 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया था। उन सभी में खाद एवं बीज का व्यवसाय शुरू करने की जानकारी दी गई।
साथी ऑडिटर विजय कुमार रजक के द्वारा बताया गया कि तीन मई तक सभी लैम्प्स का ऑडिट करवाना है। साथ ही लैम्प्स का सदस्यता वृद्धि दिनांक 25 अप्रैल से 24 मई तक चल रहा है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि इसमें प्रत्येक परिवार से 110 रुपया लेकर लैम्प्स का सदस्य बनाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में जल्द ही कैंप का आयोजन किया जाएगा। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के राहुल भट्टाचार्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।