Chaiti Chhath Festival Devotees Begin 36-Hour Fast After Offering Kharna Prasad खरना के साथ चैती छठ का महाउपवास शुरू, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsChaiti Chhath Festival Devotees Begin 36-Hour Fast After Offering Kharna Prasad

खरना के साथ चैती छठ का महाउपवास शुरू

मेदिनीनगर में चैती छठ महाव्रत के उपासक बुधवार शाम खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे के महाउपवास पर चले गए। श्रद्धालुओं ने पूजा स्थलों पर भीड़ जमा की और पारंपरिक गीत गाए। इस पर्व का समापन गुरुवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 3 April 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
खरना के साथ चैती छठ का महाउपवास शुरू

मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। चैती छठ महाव्रत के उपासक बुधवार की शाम में खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का महाउपवास शुरू किया। खरना के पूर्व मेदिनीनगर समेत जिले के अन्य प्रखंड यथा हुसैनाबाद के सोन तट, हैदरनगर और मोहम्मदगंज के कोयल तट आदि स्थल पर बुधवार की शाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। व्रती रेणु देवी सहित अन्य ने बताया कि चैती छठ व्रत को लंबे समय से मांगी गई मन्नत को ही पूरा करने आए हैं। महान पर्व चैती छठ पूजा को लेकर क्षेत्र के दर्जनों व्रती बिहार के औरंगाबाद जिला के देव सूर्य मंदिर भी गए हैं। छठी मइया की पारंपरिक गीत माहौल छठमय हो गया। गुरुवार को अस्ताचलगामी और शुक्रवार को उदयाचलगामी भास्कर को अ‌र्घ्य दिया जाएगा। इसी के साथ चैती छठ महापर्व का समापन होगा। बाजार में व्रत अनुष्ठान के लिए लोग खरीदारी कर रहे हैं। नारियल समेत अन्य फलों की खरीदारी के साथ व्रत में प्रयोग होने वाले बांस से बने सूप और दउरा भी खरीदे गए। हुसैनाबाद में थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस सुरक्षा को लेकर काफी तत्पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।